लोक सेवा आयोग की भर्तियों में भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच कर रही सीबीआई टीम ने पीसीएस 2015 के साथ ही लोअर सबआर्डिनेट 2013 में अनियमितता की शिकायतों की जांच भी शुरू कर दी है हालांकि सीबीआई का विशेष फोकस पीसीएस 2015 पर *ही है।.
लोअर 2013 की मुख्य परीक्षा दिसंबर 2014 में इलाहाबाद और लखनऊ में हुई थी। इसमें 25430 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मुख्य परीक्षा का परिणाम 24 सितंबर 2015 को घोषित किया था। 1547 पदों के लिए सफल 4676 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 15 अक्तूबर 2015 से होना था लेकिन हाईकोर्ट से पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार यादव की नियुक्ति रद्द किए जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। 30 नवंबर 2015 से चार फरवरी 2016 के बीच इंटरव्यू हुए थे। 16 फरवरी 2016 को इसका अंतिम परिणाम घोषित किया गया था। इस भर्ती में 1545 अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए चयनित किया गया था, इसमें सर्वाधिक 408 मार्केटिंग इंस्पेक्टर और 223 आपूर्ति निरीक्षक थे।.
सीबीआई के पास इस भर्ती में कट ऑफ से अधिक अंक के बाद भी चयन न होने सहित अनियमितता की कई शिकायतें मिली हैं। पीसीएस 2015 की भांति सीबीआई ने लोअर 2015 की कॉपियों की भी जांच कर रही है।.
Nice job
ReplyDelete