अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास है अधिकारी व कर्मचारियों की कमी , समय से सभी भर्ती प्रक्रिया निपटाने के लिए आयोग को चाहिए 53 अधिकारी व कर्मचारी , प्रतिनियुक्ति पर आने के इच्छुक अधिकारी व कर्मचारी 10 दिनों में कर सकते है आवेदन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर सरकार ने सरकारी विभागों में समूह ग स्तर तक के पदों पर भर्ती के लिए भले ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का विधिवत गठन कर दिया है, लेकिन आयोग के पास अपने लिए ही अधिकारी व कर्मचारी नहीं मिल पा रहे हैं। आयोग के सचिव अरविंद कुमार चौरसिया ने समय से भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए 53 अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति पर जरूरत बताई है।. आयोग के सचिव आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रतिनियुक्ति पर आने के इच्छुक अधिकारी व कर्मचारी 10 दिनों में आवेदन कर सकते हैं। जरूरत के आधार पर पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए उप सचिव और अनुसचिव स्तर के दो-दो अधिकारियों की जरूरत है। . इसी तरह अनुभाग अधिकारी सात, निजी सचिव तीन, प्रवर वर्ग सहायक 16, व्यवस्थापक, वैयक्तिक सहायक, कोषाध्यक्ष, स्टोर कीपर व स्वागतकर्ता एक-एक चाहिए। इसके अलावा अवर वर्ग सहायक 14 और टंकक चार चाहिए। आयोग के सचिव ने कहा है कि इन पदों के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में सेवारत कर्मी स्थानांतरण या प्रतिनियुक्ति पर तीन साल के लिए रखे जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर अपने नियमानुसार आवेदन कर सकते हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
NIHSAD Young Professional-I & II Offline Form 2018
NIHSAD Young Professional-I & II Offline Form 2018 Brief Information: National Institute of High Security Animal Diseases (NIHSAD) ...

-
RSMSSB LDC / JA Recruitment 2018 (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board ) Post Name – Lower Division Clerk, Juni...
-
Join Coast Guard Assistant Commandant Online Form 2018 Important Dates: Form Start: 19 May 2018 Last Date: 01 June 2018 (05:00 PM) Admit C...
No comments:
Post a Comment