Notice Board

Yuva Shakti Launch a Job Portal Citizen Portal Service


Tuesday, 8 May 2018

यूपी: 27 मई को होगी श‍िक्षक भर्ती परीक्षा

यूपी: 27 मई को होगी श‍िक्षक भर्ती परीक्षा

लखनऊ
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 68 हजार 500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा 27 मई को होगी। इसका विज्ञापन बुधवार को जारी होगा और ऑनलाइन आवेदन 14 मई से लिए जाएंगे। सोमवार को शासन के विशेष सचिव एस.राजलिंगम से मिले निर्देश के अनुसार सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने यह सूचना जारी की है। परीक्षा का रिजल्ट 30 जुलाई तक आएगा और एक महीने में सभी डायट को प्रमाणपत्र भेज दिए जाएंगे।
पहले यह परीक्षा 12 मार्च को होनी थी। इसके लिए 1.82 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अक्टूबर में हुई टीईटी में आए सवालों पर विवाद के बाद हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने 14 सवाल रद कर टीईटी का रिजल्ट फिर से जारी करने को कहा था। इसके कारण परीक्षा टाल दी गई थी। इस निर्णय के खिलाफ सरकार की याचिका पर डबल बेंच ने दो सवालों को ही गलत माना।
इसके आधार पर घोषित संशोधित रिजल्ट में चार हजार 446 अभ्यर्थी और पास हुए हैं। अब 14 मई से 15 मई की शाम छह बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे। आवेदन शुल्क 16 मई तक जमा होगा। अंतिम रूप से आवेदन पूर्ण करने के लिए 17 मई की शाम छह बजे तक और गलतियां सुधारने के लिए 21 मई तक मौका दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

NIHSAD Young Professional-I & II Offline Form 2018

NIHSAD Young Professional-I & II  Offline Form  2018 Brief Information:   National Institute of High Security Animal Diseases (NIHSAD)  ...