यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल की बदली गई कैप , वर्षो से तिकोनी कैप (फोल्डिंग कैप) लगाए नजर आने वाले दीवान-सिपाही अब दारोगा की तरह खाकी रंग की गोल कैप लगाएंगे , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर
पुलिस महकमे में समय-समय पर वर्दी को लेकर मंथन और बदलाव होते रहे हैं। गत दिनों यातायात पुलिसकर्मियों की वर्दी का रंग बदले जाने के बाद अब हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल की कैप बदल दी गई है। वर्षो से तिकोनी कैप (फोल्डिंग कैप) लगाए नजर आने वाले दीवान-सिपाही अब दारोगा की तरह खाकी रंग की गोल कैप लगाएंगे।
डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि जवानों सहूलियत के लिहाज से यह निर्णय लिया गया है। पुलिसकर्मियों के लिए गोल कैप ज्यादा फ्रेंडली होगी। फील्ड में भागदौड़ के दौरान तिकोनी कैप सुविधाजनक नहीं होती थी। एडीजी, पुलिस मुख्यालय डॉ.बीपी जोगदंड ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश पुलिस में कार्यरत सभी हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल फोल्डिंग कैप (खाकी सर्ज फटीग कैप) के स्थान पर खाकी ऊनी बैरट कैप (गोल कैप) धारण करेंगे।
उत्तर प्रदेश पुलिस वर्दी विनियम-1986 में निहित व्यवस्था के अनुसार उप्र पुलिस के विभिन्न संवर्गो में प्रथक-प्रथक कैप धारण की जाती है। डीजीपी के निर्देश पर सभी संवर्ग में नियुक्त हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल द्वारा वर्दी के साथ अनिवार्य रूप से खाकी ऊनी बैरेट कैप धारण करने का आदेश किया गया है।
No comments:
Post a Comment