अधीनस्थ सेवा चयन आयोग विभिन्न विभागों के समान योग्यता वाले पदों की परीक्षाएं अब एक साथ कराएगा। इसके तहत विभागों से आए अधियाचनों का परीक्षण किया जा रहा है। यदि तकनीकी दिक्कतें सामने नहीं आईं तो एक ही तारीख पर परीक्षाएं संपन्न करा ली जाएंगी। इससे जहां समय की बचत होगी, वहीं भर्तियों में होने वाला विलंब भी रुकेगा। इसकी शुरुआत ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी की आगामी परीक्षाओं से होगी।
पुनर्गठन के बाद आयोग ने जहां परीक्षा प्रक्रिया में की किए हैं, वहीं ऐसे पद जिनके पाठ्यक्रम एक हो सकते हैं, उनकी एक साथ परीक्षा की ओर भी कदम बढ़ा रहा है। अभी तक विभाग अपने अलग-अलग अधियाचन भेजते रहे हैं और उनकी परीक्षाएं भी अलग-अलग आयोजित की जाती रही हैं। आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल इस व्यवस्था में चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने यह परीक्षण कराने पर जोर दिया है कि किन-किन पदों की परीक्षाएं एक साथ हो सकती हैं।
विशेष तौर पर समूह ‘ग’ के लिपिकीय संवर्ग की परीक्षाएं एक साथ कराई जा सकती हैं क्योंकि इनके लिए परीक्षा का पाठ्यक्रम भी एक जैसा रखा जा सकता है। आयोग अध्यक्ष पालीवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त पदों पर एक साथ परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं क्योंकि इनके लिए अभ्यर्थियों की योग्यता एक समान है। आयोग इनके दो हजार से अधिक पदों का विज्ञापन जारी करने की पूरी तैयारी कर चुका है। संभव है कि उनकी परीक्षाएं एक ही तारीख पर हों। उल्टा पड़ सकता है सिफारिश करने वालों का दांव : आयोग में वर्तमान में सपा शासन में निकाले गए ग्राम विकास अधिकारी पदों का साक्षात्कार चल रहा है।
No comments:
Post a Comment