Notice Board

Yuva Shakti Launch a Job Portal Citizen Portal Service


Monday, 30 April 2018

Ccs University Meerut admission open 2018

सत्र 2018 -2019 में एडमिशन के लिए CCS UNIVERSITY MEERUT ने जारी किया कार्यक्रम , यूनिवर्सिटी से सम्बंधित एडेड-राजकीय कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में पंजीकरण 10 मई से होंगे शुरू , क्लिक करे और पढ़े पूरा कार्यक्रम 



मेरठ-सहारनपुर मंडल में चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध एडेड-राजकीय कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में पंजीकरण 10 मई से 30 मई तक होंगे। यूनिवर्सिटी दो जुलाई से कॉलेजों में क्लास शुरू करा देगी। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में यूजी कोर्स में एक जून से रजिस्ट्रेशन होंगे। एमफिल, बीपीएड, एमपीएड, एलएलएम और एमएड कोर्स में एंट्रेंस 20 मई को होगा। यूनिवर्सिटी मुख्य परीक्षाएं अगले वर्ष एक मार्च से होंगी।

यूनिवर्सिटी ने शनिवार को सत्र 2018-19 का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया। यूनिवर्सिटी ने आगामी सत्र के लिए अगले महीने से पंजीकरण शुरू कराते हुए दो जुलाई से हर हाल में कॉलेजों में क्लास शुरू करने की घोषणा की है। यूनिवर्सिटी के अनुसार कॉलेज छात्रों के मुख्य परीक्षा फॉर्म 18 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक जमा कराएंगे। यूनिवर्सिटी ने पांच हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ कैंपस में परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले रखी है। हालांकि यूनिवर्सिटी में यह व्यवस्था लागू नहीं है। बावजूद इसके एकेडमिक कैलेंडर में इसे जगह दी गई है। यूनिवर्सिटी के अनुसार मुख्य परीक्षाएं अगले वर्ष एक मार्च 2019 से शुरू होंगी जबकि सेमेस्टर परीक्षाएं इसी वर्ष एक दिसंबर होंगी। यूनिवर्सिटी ने 30 जून तक रिजल्ट जारी करने का दावा किया है।

कार्यक्रम

----------------------------------

-राजकीय-एडेड कॉलेजों में यूजी प्रथम वर्ष ट्रेडिशनल कोर्स में पंजीकरण: 10 मई से 30 मई तक।

-राजकीय, एडेड, सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में वार्षिक प्रणाली में यूजी ट्रेडिशनल कोर्स में प्रवेश: एक जून से 25 जून तक।

-यूजी प्रथम वर्ष ट्रेडिशनल कोर्स में कक्षाओं का शुभारंभ: दो जुलाई से।

-यूजी द्वितीय एवं तृतीय वर्ष ट्रेडिशनल कोर्स में कक्षाएं शुरू: दो जुलाई से।

-राजकीय-एडेड एवं सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में यूजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स में पंजीकरण: एक जून से 20 जून तक।

-राजकीय-एडेड एवं सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में प्रोफेशनल एवं सेमेस्टर प्रथम वर्ष में प्रवेश: 25 जून से 30 जून तक।

-राजकीय-एडेड एवं सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में सेमेस्टर प्रथम वर्ष की कक्षाएं: दो जुलाई से शुरू

-एमफिल, एमपीएड, एलएलएम, एमएड कोर्स में रजिस्ट्रेशन: 10 मई तक

-राजकीय, एडेड एवं सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में रजिस्ट्रेशन: 15 जून से पांच जुलाई तक

-राजकीय-एडेड, सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश- सात जुलाई से 20 जुलाई तक।

-एमफिल, बीपीएड, एमपीएड, एलएलएम, एमएड कोर्स में एंट्रेंस: 20 मई

-पीजी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में कक्षाओं का आरंभ: 23 जुलाई से।

-सेमेस्टर परीक्षाएं: एक दिसंबर से।

-मुख्य परीक्षाएं एक मार्च से।

-ग्रीष्मकालीन अवकाश: 15 मई 2019 से 14 जुलाई 2019 तक।

-वार्षिक परिणाम: 30 जून 2019 तक।

No comments:

Post a Comment

NIHSAD Young Professional-I & II Offline Form 2018

NIHSAD Young Professional-I & II  Offline Form  2018 Brief Information:   National Institute of High Security Animal Diseases (NIHSAD)  ...