CBSE ने JEE Main 2018 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जारी किया है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो अपने रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट देख सकते हैं।
नई दिल्ली. CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने सोमवार सुबह जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2018 परीक्षा (JEE MAIN 2018) का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर देख सकते हैं। JEE Main की 2018 की परीक्षा के टॉपर हैं सूरज कृष्णा। वह विजयवाड़ा से हैं और उन्होंने जनरल कैटिगरी से ये एग्जाम दिया था। सूरज को 360 में से 350 अंक मिले हैं।
दूसरे नंबर पर हेमंत कुमार हैं तो वहीं तीसरे नंबर पर राजस्थान के पार्थ हैं जो आगे IIT बॉम्बे से पढ़ाई करना चाहते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र के नंदेड़ के पार्थ हैं जो आगे IIT बॉम्बे से पढ़ाई करना चाहते हैं। वहीं टॉप 10 लिस्ट में दिल्ली, हरियाणा और तेलंगाना को एक-एक रैंक हासिल हुई है।
बता दें कि JEE Main 2018 का एग्जाम 14 लाख से ज्यादा छात्रों ने दिया था जिनमें से करीब 12.43 लाख छात्रों ने ऑफलाइन माध्यम से और 2.16 लाख छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा दी थी। सभी छात्रों को अब बस रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट आने के बाद 2 मई से जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे।
देखें Top 20 की लिस्ट
जेईई ऑफलाइन एग्जाम का आयोजन इसी महीने 8 अप्रैल, 2018 को और ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन 15-16 अप्रैल को हुआ था। इससे पहले सीबीएसई ने ऑफिशल वेबसाइट jeemain.nic.in पर आंसर की भी जारी की थी। पेपर वन में प्राप्त अंक के आधार पर जेईई के लिए ऑल इंडिया रैंक जारी होगी।
ऐसे जानें रिजल्ट
जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो अपने रोल नंबर की सहायता से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट जानने के लिए सबसे पहले वेबसाइट jeemain.nic.in पर क्लिक करें। उसके बाद Jee Main Result 2018 ऑप्शन पर पर क्लिक करें। अब एक विंडो खुलेगी जिसमें अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालें। एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालते ही आपको रिजल्ट दिखाई देगा। इसके अलावा छात्र cbseresults.nic.in और results.nic.inपर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यहां मिलेगा एडमिशन
बता दें कि सीबीएसई द्वारा देश भर के 30 एनआईटी सहित विभिन्न तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है। 12वीं के साइंस विषय के छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं इस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में होता है, जिसमें जेईई मेन और जेईई अडवांस्ड शामिल हैं। जेईई मेन का आयोजन सीबीएसई करता है जबकि जेईई अडवांस्ड का आयोजन अलग-अलग आईआईटी द्वारा किया जाता है।
No comments:
Post a Comment