यूपी बोर्ड में अब सीबीएसई की तर्ज पर हर विषय का होगा एक ही पेपर , अगले वर्ष बोर्ड की परीक्षा से होगा बदलाव , 15 दिनों में खत्म होगी परीक्षाएं , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर
जब पाठ्यक्रम एनसीईआरटी का तो परीक्षाएं भी सीबीएसई की तर्ज पर होंगी। अगले वर्ष से यूपी बोर्ड में हर विषय के दो पेपर होने की बजाय एक ही होगा। वहीं परीक्षाओं को भी 15 दिन में समेटा जाएगा। इसे वर्ष 2018-19 के शैक्षिक सत्र में लागू कर दिया गया है। .
माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक इस सत्र से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू हो रहा है। सीबीएसई में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू है और वहां हर विषय का एक-एक पेपर ही होता है। एक ही पेपर होने से एक तरफ जहां विद्यार्थियों पर दबाव कम होगा वहीं मूल्यांकन व परीक्षा परिणाम तैयार करने में भी कम समय लगेगा। उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्नपत्र भी कम छपवाने पड़ेंगे। दो की जगह एक पेपर करने की सारी कवायद पूरी कर ली गई है।
वहीं अब हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में नौंवी और 11 वीं के प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे। अभी तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में दो वर्ष के पाठ्यक्रम के हिसाब से प्रश्नपत्र तैयार होता था। अगले वर्ष भी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में करवाई जाएंगी। प्रयोगात्मक परीक्षाएं दिसंबर 2018 में शुरू होंगी। 9वीं व 11वीं में छात्र-छात्राओं के पंजीकरण के लिए वेबसाइट खोल दी गई है। .
No comments:
Post a Comment