प्राइमरी स्कूलों में चल रही 12460 सहायक अध्यापको की भर्ती में शिक्षक पद पर चयनित हुए अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर घेरा बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल का आवास , मंत्री नहीं मिली घर पर , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर
सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक पद पर चयनित हुए 12460 अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र दिए जाने की मांग को लेकर बुधवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल के आवास का घेराव किया। यहां अभ्यर्थियों ने नारेबाजी की और तुरंत नियुक्ति पत्र देने की मांग उठाई। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी घेराव की जानकारी पाकर तुरंत मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बताया कि मंत्री यहां नहीं हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को वहां से खदेड़ दिया गया। इसके बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थी निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय के बाहर धरने पर बैठ गए। अभ्यर्थियों ने मांग की कि उन्हें तत्काल नियुक्ति दी जाए। एक वर्ष से उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment