बिजली विभाग में संविदा पर तैनात कर्मचारियों को जारी किया जायेगा पहचान पत्र , वेतन आएगा सीधे खाते में , ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने किया एलान , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर
पावर कॉरपोरेशन में संविदा पर तैनात कर्मचारियों को पहचान पत्र जारी किया जाएगा। उपकेंद्र पर कर्मचारियों की फोटो समेत अन्य डिटेल लगाई जाएगी। इसके साथ ही वेतन भी सीधे खाते में जाएगा। डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान में बुधवार को विद्युत मजदूर संगठन के वार्षिक सम्मेलन में शिरकत करते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने यह ऐलान किया। इसके साथ ही संगठन की 21 अन्य मांगों को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है।
संगठन के अध्यक्ष आरएस राय ने संविदा मजदूरों को 4200 ग्रेड पे, टीजी 2 को उत्पादन निगम की तरह वरिष्ठता से जेई के पद पर पदोन्नति करने व संविदा कर्मियों को सीधे भुगतान करने की मांग उठाई। अध्यक्ष ने कहा कि प्रबंधन के आश्वासन के बावजूद कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। ठेकेदारों के माध्यम से संविदा कर्मचारियों को वेतन भुगतान में धांधली की जा रही है। संगठन की मांग पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि संविदा कर्मचारियों को मानदेय मिलने में गड़बड़ी की शिकायतें उन्हें भी मिली हैं। इसे लेकर आदेश जारी किया जा चुका है। अनदेखी करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड करने के साथ ही संबंधित अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर संगठन के महामंत्री आलोक सिन्हा, यूपीपीसीएल के निदेशक कार्मिक एसपी पांडेय, निदेशक कार्मिक मध्यांचल एसपी ओझा के साथ ही संगठन से जुड़े आरसी पाल, श्रीचंद्र, नवीन श्रीवास्तव, पुनीत राय, प्रवीण सिंह, मोहन बाबू, विमल चंद्र पांडेय मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment