Notice Board

Yuva Shakti Launch a Job Portal Citizen Portal Service


Wednesday, 9 May 2018

लखनऊ मेट्रो में नौकरी के लिए न दे किसी को पैसा , लखनऊ मेट्रो रेल कॉपरेशन ने जारी किया अलर्ट , अभ्यर्थियों को लालच देने की मिल रही थी शिकायते , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

लखनऊ मेट्रो में नौकरी के लिए न दे किसी को पैसा , लखनऊ मेट्रो रेल कॉपरेशन ने जारी किया अलर्ट , अभ्यर्थियों को लालच देने की मिल रही थी शिकायते , क्लिक करे और  पढ़े पूरी खबर







अभी हाल में ही एलएमआरसी प्रबन्धन के संज्ञान में यह आया है कि कुछ अवांछनीय लोग तथा धोखेबाज एजेन्सियां लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) में नौकरी दिलाने के लिए नवयुवकों को गलत पल्रोभन दे रही हैं तथा जनता को दिग्भ्रमित कर रहीं हैं। कम्पनी में विभिन्न एक्जीक्यूटिव एवं नान एक्जीक्यूटिव पदों की होने वाली नियुक्तियों में ये अपने को गलत रूप से कारपोरेशन के कर्मचारी/अधिकारी होने का दावा कर रही हैं अथवा अपने आपको अधिकृत भर्ती एजेन्सियां बता रहीं है। नौकरी के इच्छुक सभी नवयुवकों को यह सलाह दी जाती है कि वे ऐसे धोखेबाज लोगों अथवा धोखेबाज ऐजेन्सियों से जो अपने आपको लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन में रुपया तथा अन्य भौतिक लाभों के माध्यम से नौकरी दिलाने की पुष्टि कर रही हैं, के शिकार न बने। सभी अभ्यर्थियों को सतर्क किया जाता है कि वे इस प्रकार के लोगों तथा एजेन्सियों द्वारा किये गये भ्रामक वायदों से बचें। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन में भर्ती प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी तथा पूर्णतया योग्यता पर आधारित है। भर्ती अधिसूचना में विज्ञापित कैशलेश मोड में परीक्षा-आवेदन शुल्क के अतिरिक्त एलएमआरसी भर्ती प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर किसी भी अभ्यर्थी से किसी प्रकार के पैसे की माँग नहीं करती है। भर्ती सम्बन्धी किसी भी प्रामाणिकता अथवा वैधता के सम्बन्ध में शनिवार, रविवार तथा अवकाश के दिनों को छोड़कर कार्यालय समयावधि प्रात: 10-00 बजे से सायं 06-00 बजे तक) एलएमआरसी के अधिकारिक नम्बर -0522-2304014 और 0522-2304015 पर सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment

NIHSAD Young Professional-I & II Offline Form 2018

NIHSAD Young Professional-I & II  Offline Form  2018 Brief Information:   National Institute of High Security Animal Diseases (NIHSAD)  ...