जून से दिसम्बर तक होने वाली भर्ती परीक्षाओ का कैलेंडर इस माह जारी करेगा यूपी लोक सेवा आयोग , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर
लोक सेवा आयोग जून से दिसंबर तक होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर इस माह जारी करेगा। इसकी तैयारी चल रही है। कैलेंडर पीसीएस प्री 2017 परीक्षा को लेकर आयोग की ओर से दाखिल विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) पर सुप्रीम कोर्ट से स्थिति स्पष्ट होने के बाद जारी होगा। आयोग ने जनवरी से जून 2018 तक की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर 14 दिसंबर 2017 को जारी किया था।
इसमें कुल 11 परीक्षाएं थीं लेकिन इनमें से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती समेत कई परीक्षाएं हो ही नहीं सकीं। कैलेंडर में 13 मई को प्रस्तावित पीसीएस जे प्री 2018 परीक्षा भी नहीं हो पाएगी क्योंकि अभी आयोग को इसके रिक्त पदों का अधियाचन ही नहीं मिल सका है। आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि पीसीएस प्री 2017 को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एसएलपी पर स्थिति स्पष्ट होने के बाद नया कैलेंडर जारी होगा। इसमें पीसीएस प्री 2018 समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम शामिल किया जाएगा
No comments:
Post a Comment